श्रीराम मंदिर भूमिपूजन होने का जश्न भटगांव में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, घर- घर दीप प्रज्वलित और आतिशबाजी की गई
प्रतापपुर। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा राम मंदिर का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न करने के बाद जहाँ पुरे देश में जश्न का माहौल रहा वही भटगांव सहित आस पास के क्षेत्र में भी सनातन धर्म को मानने वाले लोगों ने ख़ुशी में आतिशबाजी और द्वीप प्रज्वलित करके ख़ुशी का इज़हार किया।
अयोध्या में वर्षो से प्रतीक्षित श्री राम जन्म भूमि में राम मंदिर की शिलान्यास होने पर भटगांव में जगह जगह आतिशबाज़ी करके और मिठाई बाँट कर लोगों ने ख़ुशी का इज़हार किया. लोगों ने अपने अपने घरो में दीप प्रज्वलित किया जिससे पुरे क्षेत्र में दीपावली जैसा माहौल बन गया।
वही लोगों ने शिव मंदिर प्रांगण में तथा हनुमान मंदिर परिसर भटगांव में सैकड़ो की संख्या में द्वीप जला कर जय श्री राम नाम लिख कर अपना राम प्रेम प्रदर्शित किया।
वही भटगांव विधायक और संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा हनुमान मंदिर पहुँच पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किए और ख़ुशी का इज़हार किए। हनुमान मंदिर सेवा समिति के मांग पर संसदीय सचिव जी के द्वारा मंदिर प्रांगण के लिए शेड निर्माण हेतु एक लाख पचास हजार रुपय देने का घोषणा किया गया।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, युंका नेता सोनू पांडेय सहित मंदिर समिति के संजय गुप्ता, कुंदन झा, मनोज गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।