सूरजपुर ब्रेकिंग… जरही में एसईसीएल के 2 कर्मचारी सहित सूरजपुर में 9 कोरोना संक्रमित मरीज.
सूरजपुर। सूरजपुर जिले में सैंपल जांच के दौरान जिले में 09 नए मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें कोविड हॉस्पिटल सूरजपुर में भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। कोरोना पीड़ितों में तीन महिला, एक बच्चा और 5 पुरुष शामिल है।
इस संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि कंटेंटमेंट जोन कोटपटना में फिर से 4 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि जिले के जरही नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 06 व 07 के 4 मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। इनमें से 2 मरीज एसईसीएल कर्मचारी तथा दो पिता पुत्र हैं। वही सूरजपुर जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंचे ग्राम कुंज नगर निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से जिले में आज कोरोना के नए 9 मरीज बढ़ गए हैं।
जिले में अब तक 81 कोरोना पीड़ितों की हुई पहचान, 31 लोगों का अभी भी चल रहा है इलाज…
जिले में अब तक कोरोना के 81 प्रकरण प्रकाश में आए हैं, जिनमें से 49 पीड़ितों का उपचार के बाद उन्हें रिलीव कर दिया गया है। वर्तमान में कोरोना के 31 एक्टिव केस हैं। जबकि 1 कोराेना पीड़ित युवक की मौत हो चुकी है।