पुलिस चेक पोस्ट पर इलाज के अभाव में मृत महिला के घर पहुंचे पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैंंकरा ….परिवार को ₹25 लाख की शासन से क्षतिपूर्ति देने की मांग.. देखें वीडियो

वाड्रफनगर. विकास खंड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत गैना बेलटिकुरा निवासी मृतिका बिहानो देवी की तबियत खराब होने से इलाज हेतु वाड्रफनगर 100 शैया अस्पताल से अपने निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर इलाज के लिए जा रहे थे तभी सूरजपुर जिले की अंबिकापुर बनारस हाइवे मार्ग पर ग्राम धोधा में सूरजपुर पुलिस द्वारा जांच नाका लगाकर अन्य प्रांतों से आने जाने वाले लोगों को जांच कर रहे थे तभी मृतिका की बोलेरो वाहन पहुंची और वाहन चालक से ई पास की मांग की गई। वाहन चालक के पास ई- पास न होने पर सूरजपुर पुलिस द्वारा बोलेरो वाहन को घर वापस लौटा दिया गया , जिसके कारण मृतिका बिहानो देवी कि रास्ते में मृत्यु हो गई,इसके बाद वाहन चालक मृतिका को रास्ते में ही वाहन से नीचे उतारकर फरार हो गया, मृतिका के परिवार वाले किसी तरह दूसरे साधन से घर ले गए । मामला सुर्खियों में आने पर प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा मृतिका के घर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिए कि हम शासन से 25 लाख रुपए की मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं और बोलेरो चालक के ऊपर एफ.आई.आर दर्ज करने की मांग भी किया।