Corona Brekingसूरजपुर
एक बार फिर रामानुजनगर ब्लाक में पाए गए 4 कोरोना पॉजिटिव …ग्राम पंचायत के सचिव समेत दो बच्चे भी संक्रमित

सूरजपुर:- रामानुज नगर विकासखंड में लगातार कोरोना के केस पाए जा रहे हैं आप लोगों को बता दें कि आज फिर रामानुजनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना में चार कोरोना के केस पॉजिटिव पाए गए हैं ।
देखा जाए तो लगातार ग्राम पंचायत पटना में कोरोना का विस्फोट लगातार हो रहा है एक और जहां कल 8 केस पटना में थे वही आज चार और केस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जो जानकारी मिल रही है उसमें आज जो कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है उसमें ग्राम पंचायत पटना का सचिव एक 3 साल की व एक 5 साल के बच्चे व एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं कुल मिलाकर लगातार कोरोना का आंकड़ा रामानुजनगर में बढ़ता जा रहा है|