यूएई में जिस एयर बेस पर खड़े थे राफेल विमान वहां किया ईरान ने मिसाइल से हमला…..भारतीय पायलटों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया
नई दिल्ली अमेरिका से चल रहे तनाव के बीच ईरान ने मंगलवार को अल दाफरा बंदरगाह पर मिसाइल से हमला किया गौरतलब है कि भारत आ रहे 5 राफेल विमान सोमवार को फ्रांस से उड़े थे और फिर शाम में यूएई के फ्रांसीसी एयरबेस अल दाफरा एयरबेस पर रूके थे, जिसके नजदीक ईरान ने मिसाइल हमला किया है, जिसके बाद भारतीय पायलटों को सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश दिया गया ईरान ने मंगलवार को एक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण होरमुज जलक्षेत्र में एक नकली विमान वाहक पोत पर हेलीकॉप्टर के जरिए मिसाइल से हमला किया गया, जो कि मॉक ड्रिल थी, जिसका उद्देश्य तेहरान और वॉशिंगटन में बढ़े तनावों के बीच अमेरिका को सांकेतिक चेतावनी देना था।
आज पहुंचेंगे राफेल लड़ाकू विमान
आज फ्रांस से आ रहे पांच राफेल लड़ाकू विमान अंबाला स्थित एयरबेस पर लैंड करेंगे, यहीं पर पहले स्क्वाड्रन की तैनाती होनी है। इस दौरान राफेल विमानों को रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया वहां पर मौजूद रहेंगे। वायुसेना प्रमुख के अलावा कई उच्च अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
धारा 144 लागू की गई
वायुसेना अधिकारियों के मुताबिक अगर मौसम सही रहा तो बुधवार दो बजे के करीब पांचों विमान अंबाला एयरबेस पर लैंड करेंगे। विमानों की लैंडिग से पहले अंबाला एयरबेस के 3 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। यहां किसी ड्रोन को उड़ाने की भी अनुमति नहीं है। वहीं एयरबेस के पास फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही इलाके में 4 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही है। कोरोना महामारी को देखते हुए भी वहां पर चिकित्सा इंतजाम किए गए हैं। वायुसेना के मुताबिक पायलट उड़ान से पहले कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।