प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने प्रतापपुर क्षेत्रवासियों को दी करोड़ो की सौगात.. शक्कर गोदाम, मोलासिस टैंक एवं मिनी स्टेडियम का किया शिलान्यास.. कारखाने में फलदार पौधों का हुआ रोपण..
सूरजपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्कूल शिक्षा व सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के करकमलों द्वारा आज माँ महामाया सहकारी शक्कर करखाना में 5 करोड़ की लागत से 20 हजार मेट्रिक टन क्षमता के शक्कर गोदाम एवं 50 लाख से बनने वाली मोलासिस टैंक निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया।
गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से शक्कर के भंडारण एवं मोलासिस के रखरखाव में प्रबंधन को भारी मसक्कत करना पड़ रहा था जिसके फलस्वरूप प्रबंधन को लाखों का नुकसान हो रहा था।जिसको दृष्टिगत रखते हुए जिला मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव, शक्कर कारखाना के चेयरमैन विद्यासागर सिंह एवं उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे के अथक प्रयासों को आज स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा मूर्तरूप दिया गया। शिलान्यास के पश्चात करखाना परिसर में मंत्री समेत उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा फलदार वृक्षो का रोपण किया गया। इसके उपरांत ग्राम कोटेया में वन महोत्सव का शुभारंभ किया।इस दौरान यहां पौध रोपण कर 51 लाख से बनने वाली मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया।साथ ही ग्राम खड़गवांकला में पहुंचकर गोधन न्याय योजना की शुरुआत की।
उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मराबी, जनपद अध्यक्ष जगतलाल आयाम, नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी, इम्तियाज जफर, नवीन जायसवाल, सतीश चौबे, कांग्रेस ब्लाक के उपाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता, विक्की , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीजू दासन, संजीव श्रीवास्तव, निशांत शुक्ला, प्रियंकल तिवारी, अयूब खान, डॉ महजीद, बलवीर यादव, फकरुद्दीन अंसारी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी निजामुद्दीन, महिला बाल विकास अधिकारी सरिता सिंह, राजीव शर्मा सहित प्रबंध संचालक, महाप्रबंधक प्रशासन, महाप्रबंधक वित्त, चीफ केमिस्ट, चीफ इंजीनियर, गन्ना विभाग के अधिकारी- कर्मचारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।