बलरामपुरसरगुजा संभाग

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेली तिहार

वाड्रफनगर बलरामपुर – हरेली तिहार वाड्रफनगर के नगर पंचायत के एस.एल.आर.एम.सेंटर में उत्साह के साथ मनाया गया एवं छत्तीसगढ़ शासन के लाभकारी योजना को जिसमें गोधन न्याय योजना का शुभारंभ कर आज हल- बैल का पूजन किया गया साथ ही हरेली तिहार के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम में आए समस्त जनप्रतिनिधियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन की गोधन न्याय योजना के बारे में विशेष जानकारी दिया गया जिसमें नगर पंचायत के कृषक शंकर कुशवाहा से ₹2/ की दर से 26 किलो गोबर खरीद की गई इसके पश्चात कार्यक्रम में आए सभी जनप्रतिनिधियों ने अन्य योजनाओं को भी लोगों को बताएं तथा भारत के संस्कृति एवं संस्कारों से जुड़े विभिन्न योजनाओं को भी जनसमूह को अवगत कराएं जिसके अंतर्गत गौ धन के संरक्षण एवं सम्मान से जुड़े तथा किसानों के आय की वृद्धि के बारे में गोधन न्याय योजना बहुत ही लाभकारी रहेगा नगर पंचायत द्वारा आज हरेली महोत्सव में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा नरवा ,गरुवा ,घुरुवा एवं बाड़ी , रोका छेका एवं गोधन न्याय योजना के संबंध में जानकारी दी जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव एवं अतिथियों में प्रदेश प्रतिनिधि अर्जुन प्रसाद यादव वरिष्ठ नेता मोनिश अब्दुल्ला तथा नगर पंचायत की अध्यक्षा प्रमिला श्यामले ,उपाध्यक्ष अमित यादव , सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार द्विवेदी ,एल्डरमैन ललिता राजवाड़े , पार्षद में शिवशंकर यादव , जसिंता खाखा , दिनेशधर दुबे , हिमांशु जायसवाल , विद्याचरण टेकाम , पंकज गुप्ता , चंद्रावती आयाम एवं वरिष्ठ नेता देवनारायण मरावी , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नंदलाल सिंह श्यामले तथा संस्था के मुख्य नगरपालिका अधिकारी वशिष्ठ कुमार ओझा , लेखा अधिकारी राजीव रंजन श्रीवास्तव , राजस्व उपनिरीक्षक सुधीर कुमार श्रीवास , मंगल सिंह मरकाम , भारत भूषण सिंह , रामप्रसाद कुशवाहा एवं कर्मचारियों में उपेंद्र सिंह , संतोष ठाकुर, देव साय , संतोष प्रजापति , जूही गुप्ता सहित संजीवनी स्व सहायता समूह के सभी स्वच्छता दीदी एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित होकर कार्यक्रम सफल बनाये ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button