अम्बिकापुरसरगुजा संभाग
मैनपाट के टाइगर पॉइंट की खाई में गिरे पिकनिक मनाने गए तीन युवक.. आपस में बहस बाजी के दौरान नीचे गिरे
मैनपाट- मैनपाट के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टाइगर पॉइंट में 3 युवकों के खाई में गिरने की खबर आ रही है जानकारी के अनुसार युवक पिकनिक मनाने मैनपाट गए हुए थे जहां इन्होंने शराब का सेवन किया वहां उपस्थित लोगों ने बताया की शराब के सेवन के बाद इन युवको की आपस में किसी बात को लेकर बहस हुई बहस के बाद ये युवक आपस में गुत्थम गुत्था होने लगे जिसके बाद ये युवक 100 मीटर गहरे खाई में गिर गए । इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर 108 और 112 पहुंची है। हादसा दोपहर की बताई जा रही है। गए फिलहाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमलेश्वरपुर में इन युवकों का प्राथमिक उपचार जारी है अभी इन युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।