नगर पंचायत कुसमी के राशन दुकान में खुलेआम उड़ाई जा रही है सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां ….
कुसमी – कुसमी में खुलेआम सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है जहां एक और शासन प्रशासन लोगों को कोरोनावायरस महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक कर रहा है वही बलरामपुर जिले के नगर पंचायत कुसमी में संचालित राशन दुकान में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है यहां जितने कर्मचारी काम कर रहे है किसी ने मास्क नही पहना है,चाहे वो चावल वितरण कर रहे हो, या मिट्टी तेल या फिर नमक बाटने वाले किसी ने मास्क का प्रयोग नही किया । यहां तक कि सोसाइटी के संचालक भी हमेशा बगैर मास्क के नजर आते हैं और ना ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ऐसे में यदि किसी को कोरोना संक्रमण होता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ?