Corona Brekingअम्बिकापुर
ब्रेकिंग : अम्बिकापुर शहर में 19 कोरोना पॉजिटिव सहित सरगुजा जिले में मिले 21 कोरोना मरीज
अम्बिकापुर – सरगुजा जिले में 19 जुलाई को 21 कोराना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं जिनमे 19 अम्बिकापुर तथा 2 लुण्ड्रा विकासखण्ड के हैं। अम्बिकापुर में बौरीपारा में 1,शितलावार्ड में 03, सदर रोड में 04, मणीपुर में 01, बसंत थियेटर के पास 02, फुन्दुरडीहारी में 08 तथा लुण्ड्रा विकासखण्ड के धौरपुर एवं रघुनाथपुर में 01-01 कोराना पाॅजिटिव मिले। जिले में अब तक 167 पाॅजिटिव केस मिले हैं जिनमें से 67 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। आज 58 संदिग्धों का आरटीपीसीआर से तथा 11 संदिग्धों ट्र नाॅट मशीन से सैम्पल जांच किया गया।