सूरजपुर

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती.. जिले के वाॅलीबाल खिलाड़ी अम्बर डीएलडब्ल्यू बनारस में नौकरी हेतु चयनित.. राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में कई दफा कर चुके है राज्य का प्रतिनिधित्व..

सूरजपुर। कहते है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, सच्ची लगन व कड़ी मेहनत से इंसान अपनी मंजिल को पा सकता है। आज इस बात को यथार्थ किया है सूरजपुर जिले के 24 वर्षीय वाॅलीबाल खिलाडी अम्बर कुमार पाण्डेय ने। जिनका चयन अपनी खेल प्रतिभा के दम पर सरकारी नौकरी के लिये डी.एल.डब्ल्यू.बनारस में ग्रुप सी हेतु हुआ है। इस वर्ष यह उपलब्धि हासिल करने वाले राज्य के पहले वाॅलीबाल खिलाडी है जो ट्रायल के माध्यम से चयनित हुये है। मध्यम परिवार में पले-बढे़ अम्बर कुमार पाण्डेय का निवास स्थान चोपडा काॅलोनी बिश्रामपुर जिला सूरजपुर है। इनके पिता श्री प्रेमशंकर पांडेय ठेकेदारी का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करते है। परिवार में माता श्रीमती अर्चना पाण्डे व छोटा भाई आकाश पाण्डे है। इस छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि तक पहुॅंचने की राह इतनी आसान नहीं थी, लेकिन अगर हौसलें बुलंद हो और दिल में मंजिल पाने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी परिस्थिति इंसान को रोक नहीं सकती। अम्बर कुमार पाण्डे ने बताया कि उनकी इस मुकाम तक पहुंचने की नींव रखी उनके कोच एवं गुरू सोमनाथ दास ने , जो स्वयं एस.ई.सी.एल. से पूर्व वाॅलीबाल खिलाडी रह चुके है। उनके कोच सोमनाथ दास गुप्ता 2013 से जब अम्बर मात्र 17 साल के थे तब से ही उनको निःशुल्क वाॅलीबाल खेल का प्रशिक्षण प्रदान कर बारिकियां सीखाते आ रहे है। जिसकी बदौलत आज अनके प्रिय शिष्य इस मुकाम पर पहुंचे है कि अपने साथ अपने परिवार, जिला व राज्य का नाम रोशन कर रहे है।
उनके पिताजी से जब अम्बर के अभी तक की खेल सफर के बारे मे पूछा गया तब उन्होने बताया कि अम्बर ने अपने खेल सफर की शुरूआत सर्वप्रथम जूनिवर वर्ग से प्रारंभ किया जिसमें उन्होने छत्तीसगढ़ टीम की ओर से खेलते हुये जूनियर नेशनल 2014 देहरादून (उत्तराखंड), यूथ नेशनल 2014 रामपुर (यू.पी.), यूथ नेशनल 2015 नागपुर (महाराष्ट्र) में राज्य का प्रतिनिधित्व किया। तत्पश्चात् उनका चयन सीनियर प्लेयर के रूप में हुआ जिसमें वे पुनः छत्तीसगढ़ टीम की ओर से सीनियर नेशनल 2016 चेन्नई (तमिलनाडु), सीनियर नेशनल 2017 केरल, सीनियर नेशनल 2018 चेन्नई (तमिलनाडु), सीनियर नेशनल 2019 उडीसा जैसे राज्यों मे अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया।
उनके कैरियर में रोचक मोड़ तब आया जब उनकी प्रतिभा से आकर्षित हो छत्तीसगढ़ वाॅलीबाल संघ के सचिव मो.अनवर खान ने अपने सानिध्य में प्रशिक्षण प्रदान किया। यहाॅं प्रशिक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ सीनियर वाॅलीबाल टीम के कप्तान दीपेश सिन्हा का संगत मिलने से उनके खेल में और निखार आया। यहाॅं वे वर्ष 2014 से 2016 तक रहे। इसके बाद उन्होने राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण हेतु चयन ट्रायल दिया, जिसमें उनका सलेक्शन तमिलनाडु यूनिवर्सिटी में होने के बाद वर्ष 2016 से 2019 तक श्री कृष्णा आर्ट्स एंड साइंस महाविद्यालय कोयंबटूर तमिलनाडु में अपनी महाविद्यालय की पढ़ाई व भारतीय कोच से खेल का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान अम्बर कुमार पाण्डेय ने तमिलनाडु यूनिवर्सिटी की ओर से खेलना प्रारंभ रखा। जिसमें उन्होने आॅल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप 2017 जबलपुर (मध्यप्रदेश), आॅल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप 2018 कानपुर (यू.पी.)। इस चैम्पियनशिप के दौरान सलेक्टर्स की नजर अम्बर पर पड़ी क्योंकि इन दोनो चैम्पियनशिप में तमिलनाडु यूनिवर्सिटी की टीम तीसरे स्थान पर रही जिसमें अम्बर की महत्वपूर्ण भूमिका थी। इसके अतिरिक्त आॅल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप 2020 उडीसा में पंजाब लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की टीम का भी प्रतिनिधित्व किया। इसी वर्ष खेलो इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी 2020 उडीसा में भी सम्मिलित हुये। राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के दौरान भी अम्बर कुमार पाण्डेय इंटर डिस्ट्रीक्ट चैम्पियनशिप में चयनित होते रहे, जिसमें उन्होने रायपुर की टीम से खेलते हुये इंटर डिस्ट्रिक्ट चैम्पियनशिप 2016 रायगढ, इंटर डिस्ट्रिक्ट चैम्पियनशिप 2018 सूरजपुर तथा इंटर डिस्ट्रिक्ट चैम्पियनशिप 2020 बलौदाबाजार में भाग लेते हुये सभी चैम्पियनिशप में रायपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
अम्बर कुमार पाण्डेय बताते है कि इस दौरान उन्हे कई बार आर्थिक व शारीरिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। मानसिक तौर पर पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी बराबर समय देना पड़ता था। लगातार घर से बाहर रहते व महीने में कई बार राज्य से बाहर खेलने जाते थे तब कई बार उनके पास पैसों की कमी रहती थी जिसके कारण उनका मनोबल कम होने लगता था। घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुये ज्यादा पैसा मांगना भी उचित नहीं समझते थे। वे बताते है कि इन मुश्किल परिस्थियों में भी कई जगह से उन्हे काफी मदद मिली जिसकी बदौलत उनकी राह आसान होती गई, इसमें उनके कोच एवं संघ ने भी आर्थिक रूप से काफी मदद किया। रामपुर से प्रतियोगिता जीत कर आने पर जिला प्रशासन सूरजपुर में तात्कालीन कलेक्टर जी.आर. चुरैंद्र ने भी प्रोत्साहन राशि भेंट कर सम्मानित किया था। उनके जीवन में सबसे कठिन समय तब आया जब उनके पिताजी की हार्ट सर्जरी दिल्ली एम्स में होनी थी और अम्बर कुमार पाण्डेय तमिलनाडु में अंतिम ट्रायल में थे। इस छोटी सी उम्र में ये परिस्थिति उनके लिये काफी भयावह थी लेकिन सभी के सहयोग से उनके पिताजी की हार्ट सर्जरी सफल हुई और इसी ट्रायल में छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाडी अम्बर कुमार पाण्डेय का चयन भी हुआ। वे कहते है कि सरकारी नौकरी में आने के बाद सबसे पहला उनका लक्ष्य है कि अपने घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना और अपने खेल को आगे बढ़ाना, जिससे वे इंडियन सीनियर वाॅलीबाल टीम की ओर से खेलकर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अपना सपना पूरा कर सके। उन्होने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, परिवारजन, अपने साथीगण, कोच सोमनाथ दास, सहायक कोच सुरेश सिंह, पंकज गर्ग, नरेंद्र कुमार सिंह, उदय सिंह, राजनाथ सिंह, जिला खेल अधिकारी शबाब हुसैन, जिला वाॅलीबाल संघ सूरजपुर के अध्यक्ष अजय गोयल, उपाध्यक्ष रामश्रृगार यादव संघ के समस्त सदस्य, जिला प्रशासन एवं खेल विभाग सूरजपुर को दिया है। जिले एवं राज्य का नाम रोशन करने पर सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये इस उपलब्धि पर बधाई दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button