सूरजपुर
बिग ब्रेकिंग.. सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत.. अम्बिकापुर के थे दोनों युवक
प्रतापपुर। आज सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।घटना प्रतापपुर थाना के दुरती में हुई।दुर्घटना का शिकार दोनों युवक अम्बिकापुर के डिगमा के बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर डीगमा निवासी दो युवक करीब 5 बजे भैसामुंडा की ओर से अम्बिकापुर की ओर जा रहे थे उसी समय जैसे ही दुरती मोड़ पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से उनकी बाईक की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रतापपुर पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंची।108 के माध्यम से दोनों युवकों को प्रतापपुर भेजवाया गया। ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी को जप्त कर लिया है।