Corona Brekingअम्बिकापुर
ब्रेकिंग- अम्बिकापुर में आज 12 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि….4 दिनों में 47 पॉजिटिव मरीज
अम्बिकापुर- अम्बिकापुर में कोरोना संक्रमित मरीजों लगातार मिल रहे हैं , पिछले 4 दिनों में अम्बिकापुर शहर में 47 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। शहर में आज फिर से 12 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई, ये मरीज शहर के अलग-अलग इलाकों से हैं ।स्वास्थ विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज बोरीपारा मे 4 , जोड़ापीपल मे एक मायापुर मे 4 ,गोधनपुर मे एक , फुंदूडिहारी मे एक, बसंत टॉकीज के पास एक कोरोना मरीज संक्रमित पाया गया है ।इसके अलावा एक मरीज सीतापुर मे भी संक्रमित पाया गया है आज सरगुजा जिले में कुल 13 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।