
अम्बिकापुर – सरगुजा जिले को राज्य आपदा मोचननिधि मद से स्वीकृत अनुसार जिला स्तर पर कोविड़ 19 हेतु 47 पदों की भर्ती हेतु वाक्-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टाफ नर्स के 20, लैब अटेन्डेन्ट के 1, लैब टेक्निशियन के 20 तथा स्वच्छता कर्मी के 6 पदों पर भर्ती की जाएगी। 27 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से 4 बजे तक सभी पदों के लिए पंजीयन किया जाएगा। 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक पात्र एवं अपात्र की सूची का प्रकाशन, 12 से 3 बजे तक दावा-आपत्ति का निराकरण किया जाएगा। 29 जुलाई को स्टाफ नर्स एवं लैब अटेन्डेन्ट, 30 जुलाई को लैब टेक्निशियन एवं स्वाच्छता कर्मी हेतु साक्षात्कार प्रातः 11ः30 बजे शाम 5ः30 बजे तक होगी। स्टाफ नर्स का मासिक वेतन 16 हजार 500 रूपए, लैब अटेन्डेन्ट 12 हजार रूपए, लैब टेक्निशियन का 14 हजार रूपए तथा स्वच्छता कर्मी का 8 हजार रूपए होगा। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र सरगुजा जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सरगुजा.जीओव्ही.इन में देखा व डाउनलोड किया जा सकता है।