अम्बिकापुर मे 1 दिन में कोरोना के सर्वाधिक मामले…. आज मिले 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज…. एमपीडब्ल्यू कार्यकर्ता सहित निगम कर्मचारी की पत्नी है कोरोना संक्रमित

अम्बिकापुर- अम्बिकापुर में एक ही दिन में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं आज अम्बिकापुर शहर मे 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसके अलावा सरगुजा जिले में अलग-अलग जगहों से एक साथ 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है इन 13 संक्रमित मरीजों में महिला भी शामिल है साथ ही एमपीडब्ल्यू कार्यकर्ता भी शामिल है अब तक इन 13 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री का पता नहीं चल सका है बताया जा रहा है कि 7 कोरोना संक्रमित मरीज शहर के गंगापुर स्थित बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर मैं मिले हैं इसी प्रकार लखनपुर में 1 एमपीडब्ल्यू कार्यकर्ता संक्रमित मरीज के रूप में पहचान हुई है। मायापुर में 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया वही 1 जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा नगर निगम में काम करने वाले राजस्व विभाग के 2 कर्मचारियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जिसमें 1 कर्मचारी की पत्नी जो रसूलपुर में निवासरत है उसका रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाया गया है। एक साथ तेरा लोगो का रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है बहरहाल सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में लाकर इलाज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।