बलरामपुर: डी.ए.वी.प्रेमनगर के छात्र प्रीतेश पटेल 92.4% अंक के साथ जिले में प्रथम स्थान पर
वाड्रफनगर बलरामपुर – 12वीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2020 में 92.4% अंकों के साथ डी.ए.वी.प्रेमनगर में प्रथम स्थान हासिल कर प्रीतेश कुमार पटेल ने बलरामपुर जिले एवं अपने विद्यालय का नाम रोैशन किया , बलरामपुर जिले में तीन डी.ए.वी.विद्यालय संचालित हैं जिनमें से प्रेमनगर डी.ए.वी.के 3 छात्रों ने जिले में टॉप टेन में स्थान बनाया है। प्रीतेश ने कक्षा दसवीं भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर अपने विद्यालय एवं माता -पिता के नाम को रोैशन किया था। 12वीं में प्रथम स्थान लाने पर माता- पिता के साथ-साथ डी.ए.वी.के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं व स्टाफ भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । प्रीतेश के पिता श्रवण पटेल ने कहा की वे मध्यम श्रेणी परिवार के सदस्य हैं फिर भी प्रीतेश की पढ़ाई के लिए हर संभव प्रयास एवं कोशिश करेंगे प्रीतेश पटेल भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं।