बलरामपुर

चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को दी गई कानूनी जानकारी…

वाड्रफनगर — नरेन्द्र मिश्रा

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू के मार्ग दर्शन में एडिशनल एसपी प्रशांत कतलम व एसडीओपी वाड्रफनगर ध्रुवेश जायसवाल के निर्देश में वन विभाग की सरकारी जमीन में हो रहा बिबाद व पास के ग्राम कोगवार के प्रवासी मजदूर जो दूसरे प्रांत से मजदूरी कर वापस लौटे थे उन लोगों को कोरोना पाज़िटिव मिलने पर क्वॉरेंटाइन किया गया था जिसे लेकर ग्राम वासियों को सोसल डिस्टेंस तथा मास्क का उपयोग करने के लिए समझाइश दी गई वही शासकीय वन विभाग की जमीन पर कब्जा जिसका पूर्व में था वही उस पर कृषि कार्य करें और गांव के सरपंच ,उप सरपंच, पंच तथा ग्राम वासियों को समझाइश दिया गया की आपस में बिबाद न करें इन सभी अपराधों को लेकर चलित थाना ग्राम कर्री में लगा कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया। उपस्थित ग्राम वासियों तथा सभी पंचायत प्रतिनिधियों को एक दूसरे से दूरी बना कर रखने के साथ ही मोबाइल पर नये नंबर से कॉल कर कोई आधार नंबर, एटीएम कार्ड का नंबर मांगता है तो न दे, लाटरी,ईनाम निकलने का प्रलोभन देकर पैसे को किसी के एकाउंट में ट्रांसफर न करें, पैसे का प्रलोभन देकर आप के पैसे को ले लेते है, कोई ईनाम नहीं मिलता है इसके साथ ही साईबर सम्बंधित जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इस आयोजन में बलंगी चौकी प्रभारी सीपी तिवारी एवं समस्त स्टाफगण तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button