बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बने परमीत सिंह
मनेंद्रगढ़। बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के रूप में परमीत सिंह मनोनीत किये गए है इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने जिस विश्वास के साथ मुझे कोरिया जिले की जिम्मेदारी सौंपी है मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा आने वाले समय में शीघ्र ही जिले की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी जिसमें हर वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा । लाॅक डाउन के बाद पहली बैठक का आयोजन किया गया। जोन स्तरिय राजवाड़े भवन ओड़गी (बैकुण्ठपुर) में आयो जित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामजीत राम पनिका राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं परमीत सिंह लवी जोन प्रभारी कोरबा एवं हीरालाल कुर्रे जोन प्रभारी कोरबा और कार्यक्रम के अध्यक्षता सुरेंद्र चौधरी जिला अध्यक्ष कोरिया बसपा ने की। इस अवसर पर राम जीत राम ने कहा कि कोविद 19 के महामारी से आप सभी मित्रों को सलामती की दुआ करता हूँ ।और आशा करता हूँ की आप सभी अच्छे होंगे। हमें क्रोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते मास्क पहनकर सभी कार्यक्रम में हिस्सा लें। बैठक के अंत में नगर के उत्साही युवा परमीत सिंह लवी को बहुजन समाज पार्टी का कोरिया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति की घोषणा होते ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने करतल ध्वनि से श्री सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष परमीत सिंह ने कहा कि वह सदैव पार्टी के रीति के अनुसार कार्य करते हुए आम आदमी के लिए संघर्ष करेंगे । उन्होंने अपनी नियुक्ति पर सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।