ब्लॉक सचिव संघ के पदाधिकारियों का चुनाव… श्याम कुमार साहू बने अध्यक्ष
अम्बिकापुर- जनपद पंचायत अम्बिकापुर में ब्लॉक स्तरीय पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारियों का चुनाव प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव अधिकारी उपेंद्र सिंह पैकरा की उपस्थिति में किया गया अध्यक्ष पद सहित सभी पद के लिए एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ जिससे सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए । निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद हेतु श्याम कुमार साहू सचिव पद हेतु सुनील साहू ,उपाध्यक्ष श्रीमती विकास कुमारी, विजेंद्र चौधरी ,सोहन यादव, गणेश राजवाड़े एवं कोषाध्यक्ष के पद पर कुश प्रजापति, सह कोषाध्यक्ष के पद पर श्रीमती ज्योति गुप्ता एवं सह सचिव के पद पर संदीप शर्मा , अजय गुप्ता प्रवक्ता के पद पर सुश्री रंजना गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी के पद पर प्रमिन जायसवाल , शकील अहमद का निर्विरोध चुनाव किया गया।
चुनाव के दौरान संघ के प्रदेश महामंत्री उपेंद्र सिंह पैकरा जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता जिला सचिव सुनील विश्वास एवं जिला कोषाध्यक्ष जयपाल साहू एवं हमारे जिले के वरिष्ठ विक्रम सिंह , हरि सिंह, मोती यादव व जनपद पंचायत अम्बिकापुर के समस्त सचिव साथी उपस्थित थे।