राष्ट्रीय
भारतीय सेना ने हंदवाड़ा के शहीदों का लिया बदला हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर रियाज नाईकू ढेर
अंबिकापुर : (हिंद खबर) भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जारी एनकाउंटर के बीच एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर रियाज नायकू को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है । इसे हंदवाड़ा में हुए भारतीय जवानों की शहादत का बदला माना जा रहा है ।पुलवामा में जारी एनकाउंटर के बीच श्रीनगर में मोबाइल और इंटरनेट की सेवाएं भी बंद कर दी गई है ।गौरतलब है कि रियाज नायकू को के सर पर 12 लाख का इनाम था। उसने घाटी में लंबे समय तक अपने नाम की दहशत फैला रखी थी बुरहान वानी के बाद वह घाटी का नया पोस्टर बॉय बन गया था।
भारतीय सेना को हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को रात 11 बजे ऑपरेशन शुरू किया गया।