अंबिकापुर नगर निगम एमआईसी की बैठक ….रोजगार सड़क… सौंदर्यीकरण वाटर हार्वेस्टिंग समेत 23 मुद्दों पर विचार विमर्श कर लिया गया निर्णय
अम्बिकापुर -लॉकडाउन के बीच लम्बे समय बाद अंबिकापुर नगर निगम में गुरूवार को मेयर इन कौंसिल की बैंठक हूई। एमआईसी की बैंठक में मेयर अजय तिर्की की अध्यक्षता में शहर से जुडे 23 मुद्दो पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया। बैठक में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए एमआईसी सदस्यो द्वारा अहम फैसला लिया गया हैं। निगम क्षेत्र अंतर्गत 120 दुकानो को चिंहांकित कर रोजगार के लिए उचित दरो पर दुकान आवंटित किया जायेगा। साथ ही शहर से जोडने वाले मुख्य मार्गो के सौंदर्यिकरण ,डिवाइडर निर्माण व पौधापरोपण के लिए प्रस्ताव बना कर राज्य शासन को निगम भेजेगी। वही नगर निगम शहर के कुछ अंदरूनी सड़क को आम नागरिकों की सहमती से चौडीकरण करने की तैयारी कर रहा हैं ताकि शहर में बढ़ते यातायात दबाव को कम किया जा सके। इसके अलावा एमआईसी की बैठक में एक अहम फैसला लिया गया। निगम शहर को नाली मुक्त बनाने का प्रयास कर रहा हैं। इसकी शुरूआत वार्ड क्रमांक 8 मेयर अजय तिर्की के वार्ड से होगी। दरअसल वार्ड क्रमांक 8 में निगम वाटर हार्वेसटिंग बनायेगा। बारिश का पानी और वार्ड के घरो का वेस्टेज पानी वाटर हार्वेस्टिंग के जरिये जमीन के अंदर एकत्रीत होगा। वाटर हार्वेस्टिंग का यह प्रोजेक्ट सफल हुआ तो लोगो को नाली की समस्या से निजात तो मिलेगा ही साथ ही शहर का जल स्तर भी बढ़ेगा। यदि अंबिकापुर नगर निगम वाटर हार्वेस्टिंग की दिशा में ऐसा कर पाया तो देश के लिए मिसाल साबित होगा। इसके अलावा एमआईसी की बैठक में स्वच्छता व विद्युतीकरण के क्षेत्र में कई अहम फैसले लिया गया हैं।