‘महंगाई डायन खाये जात है’…….. पेट्रोल,गैस और डीजल के बढ़े दाम को लेकर, ब्लॉक कांग्रेस ने दिया एक दिवसीय धरना और तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी:-कुनकुरी ब्लॉक कांग्रेस के तत्वाधान में केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल गैस उत्पाद आदि चीज़ों में महँगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया,जिसमे जनपद अध्यक्षा श्रीमती अंजना मिंज, उपाध्यक्ष सेराज खान जी, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इफ्तेखार हूसैन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एस इलियास, नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अजेम टोप्पो ,उपाध्यक्ष जगदीश आपट जी,सेवादल के जिला संयोजक दुर्गा कंसारी जी, सेवादल प्रदेश महासचिव मोहम्मद इरफान, नगर पंचायत एल्डरमैन दिलीप जैन ,आशीष सतपति,श्रीमती अल्मा लकड़ा, पार्वती यादव ,पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल तिर्की , मुरारी गुप्ता, महेश त्रिपाठी जी,नंदू यादव जी, बैजनाथ सिद्धार अरशद हुसैन युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरीश पारीक एनएसयूआई अध्यक्ष दानिश खान सोशल मीडिया संयोजक नीरज पारीक एवं समस्त कार्यकर्ता गण की उपस्थिति रही ।