अम्बिकापुर
ब्रेकिंग सरगुजा :बोरा में बंद अज्ञात शव की सूचना पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम उतरवाकर देखा तो बोरे में थी बकरे की लाश
उदयपुर:- थाना उदयपुर अंतर्गत ग्राम निम्हा से जंगल मे अज्ञात शव पेड़ पर लटके होने की सूचना बुधवार को देर शाम मिलने थाना उदयपुर की टीम जंगल मे जाकर देखा तो साल के पेड़ पर एक सफेद बोरे में कुछ टंगा हुआ था। बोरे से दुर्गंध आ रही थी लाश सड़ चुकी थी कीड़े लगकर जमीन में गिर रहा था।
उदयपुर पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों को इस बारे सूचना दी गयी गुरुवार को सुबह एफ एस एल की टीम सहित एस डी ओ पी चंचल तिवारी टी आई मनीष धुर्वे मौके पर सुबह 9 बजे निम्हा जंगल पहुंचे पेड़ पर टंगे बोरे को उतरवाकर देखा गया तो उसमें बकरे का लाश था ।
बोरे में बकरे की लाश मिलने से पुलिस अमला सहित ग्रामीणों ने राहत की सांस ली । कागजी कार्यवाही पुर्ण कर पुलिस अमला जंगल से लौट आया।