छत्तीसगढ़सूरजपुर

बड़ा हादसा टला.. प्रतापपुर-अम्बिकापुर मार्ग के महान रपटा पुल से नीचे गिरा कोयला लोड ट्राला.. घटना में कोई हताहत नहीं..

प्रतापपुर।सूरजपुर जिला के प्रतापपुर- अंबिकापुर मार्ग पर खड़गवां महान नदी के जर्जर रपटा पुल में आज कोयला लोड ट्रक नदी में पलट गई जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी को छोड़ फरार हो गया।घटना में किसी को चोट नहीं आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महान 2 कोयला खदान से कोयला लेकर ट्राला क्रमांक सीजी 15 एसी 4480 भटगांव सीएचपी जा रहा था लोड के कारण वह रपटा से लगी घाट चढ़ाई नहीं चढ़ पाया और बैक होकर नदी में गिर गया जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी नदी में ही छोड़ फरार हो गया। घटना की सूचना बाद चौकी प्रभारी विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा व अन्य मौके पर पहुंचे और ट्राला का मुआयना किया तो अंदर कोई नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर अकेले था जो ट्राला के गिरने के बाद बाहर निकला और फरार हो गया। जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। वहीं दूसरी ओर रपटा से लगी दोनों ओर की सड़क स्थिति काफी जर्जर व बदहाल हो गई है।जिससे आये दिन घटना होने की संभावना बनी रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button