रायपुर। अंबिकापुर निवासी एक आयुर्वेदिक महिला डॉक्टर की शिकायत पर शनिवार को रायपुर के मेकाहारा में पदस्थ एमबीबीएस पीजी डॉक्टर दीपांकर साहू के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। एफआईआर डीडी नगर थाने में दर्ज हुई है। डॉ. दीपांकर पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर दो साल तक एक महिला डॉक्टर का शारीरिक शोषण किया ।
डीडीनगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे के मुताबिक महिला डॉक्टर का कहना है कि डॉ. दीपांकर ने शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर बलात्कार का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपि दीपांकर साहू निमोरा सेंटर में क्वारेंटाइन है। वह सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर का रहने वाला है।