अंबिकापुर केंद्रीय जेल के दो कैदी दिवाली की रात सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर जेल वार्ड से फरार.. सुरक्षा पर उठे सवाल, दो पुलिसकर्मी निलंबित

अंबिकापुर केंद्रीय जेल में भर्ती दो कैदी जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से दिवाली की रात सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। यह घटना देर रात करीब 3 बजे हुई, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस गंभीर लापरवाही पर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए बंदी की देखरेख और निगरानी में शामिल दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी किया गया है।
भागने वाले कैदी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में भर्ती थे। रात में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की निगरानी के बावजूद, वे सुरक्षा घेरे को तोड़कर भागने में सफल रहे। इस घटना से जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि फरार होने से कुछ दिन पहले ही इन कैदियों ने जेल प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरतने की बात कही गई थी। इसके बावजूद उनका फरार हो जाना सुरक्षा तंत्र की बड़ी विफलता है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने फरार कैदियों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और मामले की जांच जारी है।




