रिश्वतखोर ASI. एंटी करप्शन ब्यूरो के जाल में फंसा, सहयोगी भी गिरफ्तार, एक्सीडेंट केस में 12,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अंबिकापुर । एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB), अंबिकापुर ने कोरिया जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना पटना के पुलिस सहायता केंद्र पण्डोपारा के सहायक उप-निरीक्षक (ASI) पी. टोप्पो और उसके एक निजी सहायक राजू कुमार देवांगन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
ग्राम खोड़ निवासी मो. शाह खान ने ACB में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत के अनुसार, उनकी बेटी आशिया नाज का एक्सीडेंट अश्वनी कुमार उर्फ पिन्टू ने कर दिया था, जिससे उसका पैर टूट गया था। इस मामले में 27.09.2025 को थाना पटना में FIR दर्ज की गई थी।
मामले के विवेचक, ए.एस.आई. पी. टोप्पो ने पीड़ित मो. शाह खान से अंतिम रिपोर्ट तैयार करने और आरोपी से इलाज का खर्च दिलवाने के नाम पर रिश्वत की मांग की। शुरुआती मांग ₹10,000 की थी, लेकिन बाद में टोप्पो ₹15,000 की मांग करने लगा। सत्यापन के दौरान उसने ₹3,000 एडवांस के तौर पर ले भी लिए थे।
पीड़ित रिश्वत देना नहीं चाहते थे, बल्कि आरोपी को पकड़वाना चाहते थे। इसी आधार पर, आज दिनांक 17.10.2025 को ACB ने जाल बिछाया। ट्रैप के दौरान, ए.एस.आई. पी. टोप्पो और उसके सहायक (निजी व्यक्ति) राजू कुमार देवांगन को प्रार्थी से रिश्वत की दूसरी किश्त के रूप में ₹12,000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
दोनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 और 12 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




