व्यापम ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर: अप्रैल से दिसंबर तक फार्मासिस्ट, सहायक उप निरीक्षक,सेट,परिवहन आरक्षक,ओटी टेक्नीशियन समेत होंगी 31 भर्ती और प्रवेश परीक्षाएं
रायपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) ने आज वर्ष 2026 के लिए आगामी भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर जारी कर दिया है। व्यापम द्वारा जारी क्रमांक / व्यापम / परीक्षा एफ 20/2025/3161 के अनुसार, अगले साल अप्रैल से दिसंबर के बीच कुल 31 प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे प्रदेश के लाखों युवाओं को राहत मिली है जो विभिन्न सरकारी नौकरियों और उच्च शिक्षा में प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं।
कैलेंडर की शुरुआत 12 अप्रैल 2026 को संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की फार्मासिस्ट ग्रेड-2 परीक्षा से होगी, जबकि समापन 30 दिसंबर 2026 को संयुक्त भर्ती परीक्षा (सहायक ग्रेड -3) से होगा।
प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं की तिथियाँ
शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं की संभावित तिथियाँ इस प्रकार हैं:
तकनीकी शिक्षा (PPT26, MCA26, PET26, PPHT26): ये प्रवेश परीक्षाएं 07 मई, 14 मई और 21 मई 2026 को आयोजित की जाएंगी।
बी.एड. और डी.एल.एड. प्रवेश: प्री डीएलएड (D.El.Ed26) 04 जून 2026 को और प्री बीएड (B.Ed26) 11 जून 2026 को आयोजित होगा।
चिकित्सा शिक्षा: बीएससी नर्सिंग (BSCN26) 11 जून 2026 को, जबकि एमएससी नर्सिंग (MSCN-26) और पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN26) क्रमशः 14 मई और 21 मई 2026 को प्रस्तावित है।
कृषि और पशुपालन: पीएटी/पीव्हीपीटी (PAT/PVPT26) की परीक्षा 21 जून 2026 को होगी।
भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम
विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं को भी कैलेंडर में स्थान दिया गया है:
* परिवहन आरक्षक: 19 अप्रैल 2026
* उप निरीक्षक (मंडी बोर्ड): 26 अप्रैल 2026
* डाटा एंट्री ऑपरेटर (छ.ग. उच्च न्यायालय): 28 जून 2026
* सहायक उप निरीक्षक (एम) (गृह पुलिस): 12 जुलाई 2026
* प्रयोगशाला परिचारक (पर्यावरण संरक्षण मंडल): 26 जुलाई 2026
* ओटी टेक्निशियन (स्वास्थ्य सेवाएं): 30 अगस्त 2026
इसके अतिरिक्त, उच्च शिक्षा विभाग के लिए बहुप्रतीक्षित राज्य पात्रता परीक्षा (SET26) 04 अक्टूबर 2026 को आयोजित की जाएगी।
व्यापम ने तीन तिथियों (11-10-2026, 25-10-2026 और 29-11-2026) को आरक्षित रखा है। मण्डल ने स्पष्ट किया है कि ये तिथियां संभावित हैं और उम्मीदवारों को किसी भी बदलाव के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://vyapameg.cgstate.gov.in पर निरंतर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर ने इस कैलेंडर के प्रकाशन के साथ ही प्रदेश में होने वाली आगामी परीक्षाओं की तैयारी को एक निश्चित दिशा दे दी है।



