खाना बनाने के विवाद में बड़े भाई की हत्या, चार्जर की तार से घोंटा गला

महेश यादव
सीतापुर (सरगुजा)।
सरगुजा जिले के खड़ादोरना गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मामूली घरेलू विवाद ने देखते ही देखते खून-खराबे का रूप ले लिया। खाना बनाने को लेकर हुए झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई की मोबाइल चार्जर की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम खाड़ा दोरना निवासी अमोश लकड़ा (22 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना बुधवार सुबह पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो मामला हत्या का निकला।
मृतक के पिता रामचरण लकड़ा ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उनके छोटे बेटे निलेश लकड़ा ने अमोश की चार्जर केबल से गला दबाकर हत्या की है। हालांकि, पिता के बयानों में विरोधाभास और कुछ संदिग्ध बातें सामने आई हैं, जिससे पुलिस ने पिता की भूमिका पर भी शक जाहिर किया है।
थाना प्रभारी सीतापुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि हत्या में कौन-कौन शामिल था और घटना का वास्तविक कारण क्या था।
गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि भाइयों के बीच अक्सर छोटे-मोटे विवाद होते रहते थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह झगड़ा इस हद तक पहुंच जाएगा।
मौके घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है




