अंबिकापुर : एक ही रात में 14 घरों में चोरी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में 6 अक्टूबर को एक ही मकान में हुई 14 कमरों की चोरी के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, और अब उसके साथी दीपक सोनवानी (25), निवासी गांधीनगर को भी पकड़ा गया है।
गांधीनगर पुलिस द्वारा की गई इस सख्त कार्रवाई से संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण पाने की दिशा में एक और सफलता मिली है। पुलिस के अनुसार, चोरी की गई संपत्ति, जिसमें LCD टीवी, लैपटॉप, मोबाइल फोन, नगदी, और अन्य सामान शामिल थे, तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, सहित लगभग 2 लाख रुपये का कुल सामान पहले ही बरामद किया जा चुका है।
क्या थी घटना:
प्रार्थी कुणाल सिन्हा ने 6 अक्टूबर 2025 को गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दशहरा के दौरान जब वह और अन्य किरायेदार घर गए हुए थे, तब 4 अक्टूबर की देर रात बनारस रोड, सुभाषनगर स्थित उनके किराये के मकान के कुल 14 कमरों में चोरी हुई। चोरों ने विभिन्न कमरों से घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ नेकबैंड, कपड़े, जूते, 10 हजार और 35 हजार रुपये की नगदी, लैपटॉप, गैस सिलेंडर, और एक LCD टीवी सहित अन्य सामान चुरा लिए थे।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पहले मुख्य आरोपी अक्षय पटेल को गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में अपने साथी दीपक सोनवानी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया था।
दूसरा आरोपी गिरफ्तार:
लगातार प्रयास के बाद पुलिस टीम ने दूसरे आरोपी दीपक सोनवानी को भी पकड़ लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह घटना की रात पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अक्षय पटेल के साथ मोटरसाइकिल से मौके पर गया था और चोरी में शामिल था। चोरी का सारा सामान अक्षय पटेल ले गया था, जिसे पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है।
आरोपी दीपक सोनवानी के खिलाफ अपराध सिद्ध पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक विपिन तिवारी और आरक्षक अतुल शर्मा, राहुल सिंह, रमन मण्डल की टीम सक्रिय रही।




