बेलगहना में इंजन पटरी से उतरा, दुर्ग-अंबिकापुर और सारनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 3 घंटे रुकी रहीं…

बिलासपुर: मंगलवार की रात बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक मालगाड़ी का डीजल इंजन पटरी से उतर गया. यह घटना बेलगहना यार्ड में रात करीब 9:30 बजे हुई, जिससे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. इस दौरान दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस और दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस जैसी कई प्रमुख यात्री ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा.
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा बेलगहना यार्ड की कॉमन लूप लाइन नंबर 4 पर हुआ, जब एक इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए. इससे कटनी और शहडोल की ओर से आने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुईं.
यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए रेलवे ने तत्काल भाटापारा, निपनिया, तिल्दा और उसलापुर जैसे स्टेशनों पर हेल्प बूथ स्थापित किए. रेलवे कर्मचारियों ने देर रात तक युद्धस्तर पर काम करते हुए करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इंजन को वापस पटरी पर लाने में सफलता हासिल की. इसके बाद, रात करीब 12:30 बजे इस रूट पर रेल सेवा फिर से सामान्य हो सकी. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना एक सामान्य परिचालन में हुई थी और इसमें कोई भी बड़ा नुकसान नहीं हुआ.




