”पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय मां पर टिप्पणी कांग्रेस की हताशा का प्रतीक: अखिलेश सोनी”
"भारत की लोकतांत्रिक गरिमा पर हमला: कांग्रेस की अभद्र भाषा को लेकर बीजेपी की प्रेस वार्ता"

अंबिकापुर। भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता पर की गई ‘अभद्र’ टिप्पणी की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे कांग्रेस की हताशा का प्रतीक बताया।
राहुल गांधी की भाषा “शिष्टाचार की सीधी अवहेलना”
प्रेस को संबोधित करते हुए अखिलेश सोनी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी ने इस तरह की भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री को “तू” कहकर संबोधित कर रहे हैं, जो राजनीतिक मर्यादा और शिष्टाचार की सीधी अवहेलना है। उन्होंने आगे कहा, “भारतीय लोकतंत्र में संवाद की मर्यादा का सम्मान करना जरूरी है और ऐसी अभद्र भाषा को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।”
सोनी ने इस बात पर जोर दिया कि बिहार जैसी पावन भूमि, जहां चाणक्य और बुद्ध जैसे महान व्यक्ति हुए, वहां ऐसी भाषा का प्रयोग करना उस धरती के गौरव का अपमान है। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस पर राहुल गांधी को करारा जवाब देगी।
कांग्रेस का पुराना चरित्र और “लोकतंत्र पर हमला”
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह कोई नया चरित्र नहीं है। उन्होंने याद दिलाया कि संसद सत्र के दौरान भी कांग्रेस सांसद प्रधानमंत्री को “चोर-चोर” कहकर अपमानित करते रहे थे, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष को भी मर्यादा बनाए रखने के लिए कहना पड़ा था।
सोनी ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के लिए “नाली का कीड़ा”, “कांकरेव”, या “मौत का सौदागर” जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाता। उन्होंने कांग्रेस के इस रवैये को न सिर्फ असंसदीय, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक गरिमा पर सीधा हमला बताया।
“राहुल गांधी बने नए मणिशंकर अय्यर”
अखिलेश सोनी ने राहुल गांधी की तुलना मणिशंकर अय्यर से करते हुए कहा कि राहुल गांधी स्वयं कांग्रेस के नए मणिशंकर अय्यर बन गए हैं। उन्होंने कहा, “पहले मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री को अपमानित करने वाले शब्द कहे थे, अब वही रवैया राहुल गांधी ने अपना लिया है। यह कांग्रेस की राजनीतिक संस्कृति का द्योतक है।”
उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल ने चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई और ईडी जैसी संवैधानिक संस्थाओं को भी “चोर” कहा है। “राहुल गांधी के अनुसार तो पूरा देश ही ‘चोर’ है, बस वे और उनका परिवार ही सही है। यह मानसिकता लोकतंत्र और संविधान दोनों के लिए घातक है।”
“कांग्रेस का नारा अब ‘गाली वाली कांग्रेस'”
अंत में, प्रदेश महामंत्री ने कहा कि कांग्रेस का पुराना नारा “गली-गली कांग्रेस” था, लेकिन अब यह “गाली वाली कांग्रेस” बन चुकी है। उन्होंने राहुल गांधी को यह समझने की सलाह दी कि प्रधानमंत्री को गाली देने से उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और कार्यों से खुश है और लगातार उन्हें अपना आशीर्वाद दे रही है।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला, संवाद प्रमुख संतोष दास, सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे, पार्षद मनोज गुप्ता और मंडल अध्यक्ष कमलेश तिवारी भी मौजूद थे।




