सूरजपुर

सूरजपुर पुलिस की नई पहल: सभी थानों में ई-समन प्रणाली शुरू, अब मिनटों में तामील होंगे कोर्ट के नोटिस

सूरजपुर पुलिस की नई पहल: सभी थानों में ई-समन प्रणाली शुरू, अब मिनटों में तामील होंगे कोर्ट के नोटिस
सूरजपुर: न्यायिक प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सूरजपुर जिले की पुलिस ने ई-समन प्रणाली की शुरुआत कर दी है। डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर अब जिले के सभी थानों में समन और वारंट की तामीली डिजिटल माध्यम से होगी, जिससे कोर्ट के नोटिस अब मिनटों में पुलिस तक पहुंचेंगे।
इस नई व्यवस्था के तहत कोर्ट से जारी होने वाले समन और वारंट इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सीधे थानों तक भेजे जाएंगे। इससे पहले, समन और वारंट की तामीली में कई दिन लग जाते थे, क्योंकि उन्हें थाने तक पहुंचने में समय लगता था। लेकिन, ई-समन प्रणाली के आने से यह प्रक्रिया अब काफी तेज हो जाएगी। पुलिस भी डिजिटल माध्यम से ही इसकी तामील करा सकेगी।
गुरुवार, 07 अगस्त 2025 को जिला पुलिस कार्यालय में थानों के समन वारंट मुंशी और उनके मददगारों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नई ऑनलाइन प्रणाली के सफल संचालन को लेकर विस्तार से चर्चा और समीक्षा की गई।
डीआईजी और एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि नए कानून में डिजिटल माध्यम से समन तामील कराने का प्रावधान है। यह ई-समन प्रणाली एक डिजिटल पोर्टल आधारित सेवा है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से न केवल न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी, बल्कि अधिकारियों की जवाबदेही भी बढ़ेगी। अब समन तामील की पूरी प्रक्रिया हर स्तर पर ऑनलाइन अपडेट होगी, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
यह नई पहल समन तामील में लगने वाले अनावश्यक विलंब को खत्म करेगी। जहां पहले इस काम में हफ्ते लग जाते थे, वहीं अब यह कुछ ही घंटों या दिनों में पूरा हो सकेगा। इससे न्यायालय की सुनवाई में होने वाली देरी भी समाप्त होगी। सूरजपुर पुलिस की यह डिजिटल पहल न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने और लोगों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button