सरगुजा पैलेस से 35 किलो वजनी धातु की मूर्ति की चोरी सीसीटीवी कैमरे में दिखा संदिग्ध.. देखें वीडियो

अंबिकापुर । सरगुजा राजपरिवार के प्रमुख और पूर्व उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के निवास, कोठीघर से 35 किलो की पीतल की हाथी की मूर्ति चोरी होने के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले हैं। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति रेंगता हुआ पोर्च की तरफ जाता दिख रहा है, जहां से यह कीमती मूर्ति गायब हुई है।
यह चोरी 2 और 3 अगस्त की दरमियानी रात को हुई थी। कोठीघर के मैनेजर राज सोनी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। चोरी की गई पीतल की हाथी की मूर्ति का वजन 35 किलो और कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस का मानना है कि इतनी भारी मूर्ति को चोरी करने में अकेले किसी व्यक्ति का हाथ नहीं हो सकता, और इसे ले जाने के लिए किसी वाहन का इस्तेमाल किया गया होगा। सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज में दिख रहे संदिग्ध की पहचान जल्द ही हो जाएगी और इससे चोरों तक पहुँचने में मदद मिलेगी।


