यूपीएससी प्री पास करने वाले एससी-एसटी छात्रों को मिलेगा ₹1 लाख का प्रोत्साहन
रायपुर: छत्तीसगढ़ के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 में सफल होने वाले अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
यह योजना, जिसे “सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हेतु प्रोत्साहन योजना” के तहत संचालित किया जा रहा है, पात्र उम्मीदवारों को आगे की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2025 है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और उसे भरकर आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर के पते पर जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक के माध्यम से भी भेजा जा सकता है। यह प्रोत्साहन राशि छात्रों के लिए एक बड़ा संबल बनेगी।





