10वें दिन समाप्त हुई तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की हड़ताल, राजस्व मंत्री के आश्वासन के बाद लौटेंगे काम पर

रायपुर: पूरे प्रदेश में पिछले 10 दिनों से चल रही तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की बेमुद्दत हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई है। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा से मिले ठोस आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया। उनकी चरणबद्ध हड़ताल 28 जुलाई से शुरू हुई थी, जिससे प्रदेश भर के तहसील कार्यालयों में कामकाज ठप पड़ गया था।
हड़ताल के कारण सबसे ज़्यादा परेशानी आम जनता को झेलनी पड़ी। आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों के लिए आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी, जिससे स्कूली और कॉलेज के विद्यार्थियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, किसान भी भूमि सीमांकन, अतिक्रमण और त्रुटि सुधार जैसे कामों के लिए भटक रहे थे।
तहसील कार्यालयों में राजस्व संबंधी काम न होने से अधिवक्ता, अर्जीनवीस, दस्तावेज लेखक और स्टाम्प वेंडर भी खाली बैठे रहे। इसके अलावा, भूमि रजिस्ट्रीकरण के बाद प्रमाणीकरण का काम भी लंबे समय से अटका हुआ था। हड़ताल समाप्त होने के बाद, उम्मीद है कि अब सभी रुके हुए काम फिर से पटरी पर लौट आएंगे।




