बलरामपुर : छात्रावास अधीक्षिका ने सरकारी क्वार्टर में लगाई फांसी

बलरामपुर। रामानुजगंज के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शनिवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई, जहां कन्या छात्रावास की 25 वर्षीय अधीक्षिका नेहा वर्मा ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मूल रूप से बिहार के पटना की रहने वाली नेहा 27 जून 2024 को ही अधीक्षिका के पद पर नियुक्त हुई थीं।
सुबह लगभग 10:30 बजे जब स्टाफ ने नेहा के कमरे का दरवाजा बंद पाया और बार-बार आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर नेहा का शव दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका मिला। उन्हें तुरंत नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विद्यालय के प्राचार्य राजू सिंह ने नेहा को कर्तव्यनिष्ठ और व्यवहारकुशल बताया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात तक वह पूरी लगन से अपना काम कर रही थीं, इसलिए यह घटना सभी के लिए हैरान करने वाली है।
जांच के दौरान एक अजीब बात सामने आई। घटना के समय नेहा का मोबाइल लगातार बज रहा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इंस्टाग्राम के जरिए एक अज्ञात युवक ने स्टाफ को इस घटना की सूचना दी। पुलिस अब उस युवक की पहचान और नेहा से उसके संबंध की जांच कर रही है। पुलिस ने नेहा का मोबाइल और अन्य साक्ष्य अपने कब्जे में ले लिए हैं। आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।





