पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड : PWD के 5 अधिकारी गिरफ्तार: सड़क घोटाले में पूर्व और वर्तमान EE, SDO न्यायिक रिमांड पर

बीजापुर पुलिस ने आज गंगालूर-मिरतुल सड़क निर्माण में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में लोक निर्माण विभाग (PWD) के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उसी सड़क परियोजना से संबंधित है जिसकी गड़बड़ियों को उजागर करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दो सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता (EE), एक वर्तमान कार्यपालन अभियंता, एक अनुविभागीय अधिकारी (SDO), और एक उप-अभियंता (Sub-Engineer) को हिरासत में लिया गया है।
गिरफ्तार किए गए सभी पांचों PWD अधिकारियों को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें दो दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस उनसे सड़क निर्माण में हुई अनियमितताओं के संबंध में गहन पूछताछ करेगी।
यह घटनाक्रम पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड से सीधा जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि मुकेश चंद्राकर की हत्या की जांच कर रही विशेष जांच दल (SIT) पहले ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। SIT ने 1241 पन्नों की चार्जशीट में सुरेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को आरोपी बनाया है।
चार्जशीट के अनुसार, पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की पूरी योजना मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर ने बनाई थी। बताया गया है कि नेलसनार-मिरतूर-गंगालूर सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उसके साथियों द्वारा की गई अनियमितताओं पर मुकेश चंद्राकर की खबर ही उनकी हत्या का मुख्य कारण बनी थी। यह गिरफ्तारी इस बड़े घोटाले और पत्रकार हत्याकांड में न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।





