अंबिकापुर: उप अभियंता परीक्षा 20 जुलाई को, परीक्षा केंद्र में हल्के रंग एवं हाफ स्लीव के कपड़े,और चप्पल में ही मिलेगा प्रवेश
अंबिकापुर, – छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित उप अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी) भर्ती परीक्षा 20 जुलाई 2025, रविवार को अंबिकापुर के पाँच केंद्रों पर होगी। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी, जिसमें कुल 1985 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के सुचारु संचालन, पारदर्शिता और किसी भी अनियमितता को रोकने के लिए कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर उड़नदस्ता दल और परीक्षा केंद्रवार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।
उड़नदस्ता दल में शामिल अधिकारी:
उमेश्वर सिंह बाज, तहसीलदार – राजीव गांधी शासकीय पी.जी. कॉलेज
जयेन्द्र सिंह, अतिरिक्त तहसीलदार – राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय व पॉलिटेक्निक कॉलेज
जयेश कवंर, नायब तहसीलदार – मल्टीपरपज उ.मा.वि. व कन्या उ.मा.वि. (गुरुद्वारा के पास)
पर्यवेक्षक और उनके परीक्षा केंद्र:
एस. तिग्गा, सीईओ, अंत्यावसायी निगम – राजीव गांधी पी.जी. कॉलेज (केन्द्राध्यक्ष: डॉ. स्नेहलता श्रीवास्तव)
राजेश कुमार राय, व्याख्याता – राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय (केन्द्राध्यक्ष: श्रीमती इजेन टोप्पो)
कृष्ण कुमार सिंह, व्याख्याता – पॉलिटेक्निक कॉलेज (केन्द्राध्यक्ष: आर.जे. पाण्डेय)
योगेन्द्र चौबे, व्याख्याता – मल्टीपरपज विद्यालय (केन्द्राध्यक्ष: के.के. राय)
ओंकार नाथ तिवारी, व्याख्याता, डाईट – कन्या उ.मा.वि., गुरुद्वारा रोड (केन्द्राध्यक्ष: आर.एल. मिश्रा)
व्यापम दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन
कलेक्टर विलास भोसकर ने परीक्षा के दौरान पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापम द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
सभी परीक्षा केंद्रों पर हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर और मैन्युअल तलाशी की व्यवस्था होगी। परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी रहेगी। महिला परीक्षार्थियों की जांच केवल महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही की जाएगी। पुलिस बल परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगा।
परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
* परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है।
* परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले (सुबह 9:45 बजे) केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा।
* परीक्षार्थी केवल हल्के रंग के आधी बाजू वाले कपड़े और चप्पल पहनकर आएं।
* गहने, घड़ी, पर्स, मोबाइल, बैग, स्कार्फ, टोपी, बेल्ट आदि पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
* परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले से लेकर समाप्ति तक अंतिम आधे घंटे तक किसी भी परीक्षार्थी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
कलेक्टर ने सभी केन्द्राध्यक्षों, परीक्षा पर्यवेक्षकों और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और व्यापम दिशानिर्देशों का शत-प्रतिशत पालन अनिवार्य होगा। सभी पर्यवेक्षक परीक्षा के दिन सुबह 8:00 बजे तक जिला कोषालय स्थित स्ट्रॉंग रूम से गोपनीय सामग्री प्राप्त करेंगे और परीक्षा के बाद निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सामग्री जमा करेंगे।



