Video : आईटीआई अंबिकापुर और सीनियर सिटीजन फोरम के संयुक्ततत्वाधान में आईटीआई परिसर में वृक्षारोपण

अंबिकापुर: राजकीय आईटीआई अंबिकापुर में आज पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल में आईटीआई के साथ सीनियर सिटीजन फोरम ने भी सक्रिय भागीदारी की।

कार्यक्रम का शुभारंभ आईटीआई के प्राचार्य चंदेश्वर पैकरा, सीनियर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष विष्णुप्रताप अग्रवाल और सचिव आई.बी. तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आईटीआई के प्रशिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर संस्थान परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए ।

प्राचार्य चंदेश्वर पैकरा ने इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करने और उन्हें पोषित करने का आह्वान किया। यह संयुक्त प्रयास पर्यावरण जागरूकता फैलाने और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।




