‘स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों ने शिक्षा विभाग में संविलियन सहित अन्य मांगों को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को सौंपा

अंबिकापुर, 9 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने आज अंबिकापुर के विश्राम भवन में सांसद बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर अपनी प्रमुख मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव के मार्गदर्शन में दिया गया। छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ सरगुजा जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार जायसवाल ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य रूप से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों के शिक्षा विभाग में शीघ्र संविलियन की मांग की गई। संघ ने याद दिलाया कि अग्रवाल ने पूर्व में विधानसभा में इस संबंध में घोषणा की थी, उसी के अनुरूप यह मांग उठाई गई है। इसके अतिरिक्त, विद्यालयों में कार्यरत लाइब्रेरियन और डीएमएफ मद के तहत कार्यरत कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को तत्काल दूर करने का भी अनुरोध किया गया।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने संघ की मांगों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों को राज्य सरकार के समक्ष मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि वे इस संदर्भ में राज्य सरकार को पत्र लिखकर मामले को उनके संज्ञान में लाएंगे।
संघ ने सांसद के सहयोगात्मक रुख के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संघ के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे, जिनमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह प्रदेश उद्घोषक सतीश भाई पटेल, सरगुजा संभाग अध्यक्ष डॉ. अज्जू पांडेय, सरगुजा जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष राज सिंह यादव, और जिला सह-समन्वयक पूजा पांडेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल रहे।



