अंबिकापुर: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, पसरा मातम

अंबिकापुर, सरगुजा जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है जहाँ सीतापुर थाना क्षेत्र के केरजू गाँव में बुधवार शाम तालाब में डूबने से नौ और सात साल के दो मासूमों की मौत हो गई। इस दुखद हादसे से अग्रवाल परिवार में गहरा शोक छा गया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत केरजू निवासी 9 वर्षीय आरव अग्रवाल (पिता नवीन अग्रवाल) और 7 वर्षीय अंश अग्रवाल (पिता संजय अग्रवाल) बुधवार की शाम घर के पास खेलने निकले थे। खेलते-खेलते उनकी साइकिलों में कीचड़ लग गया, जिसे धोने के लिए वे अपने कुछ दोस्तों के साथ गाँव के तालाब पर चले गए।
साइकिल धोते समय अचानक दोनों बच्चों का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। उन्हें डूबता देख अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण तुरंत तालाब पर पहुंचे और दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला। जब उन्हें बाहर निकाला गया तो वे बेहोशी की हालत में थे।
परिजनों को सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को कांसाबेल अस्पताल ले गए। वहाँ डॉक्टरों से संतोषजनक जवाब न मिलने पर परिजन उन्हें अंबिकापुर अस्पताल ले आए। अंबिकापुर में डॉक्टरों ने जाँच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस अप्रत्याशित क्षति से दोनों बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।




