28 करोड़ का सहकारी बैंक घोटाला: जमुना अलंकर अंबिकापुर के संचालक की गिरफ्तारी, डेढ़ करोड़ की संपत्ति जप्त
बलरामपुर: बलरामपुर पुलिस ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, अंबिकापुर की शंकरगढ़ और कुसमी शाखाओं में हुए करोड़ों के फर्जीवाड़े और वित्तीय अनियमितता के मामले में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो और आरोपियों – नवनीत सोनी उर्फ पिंटू (43, ब्रह्मरोड अंबिकापुर) और सुषमा सोनी (54, शंकरगढ़, पति अशोक सोनी) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। इस मामले में पहले ही 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा श्री दीपक झा (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विश्वदीपक त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री इम्मानुएल लकड़ा के नेतृत्व में मामले की गहन विवेचना जारी है।
क्या है पूरा मामला?
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, अंबिकापुर की शंकरगढ़ व कुसमी शाखाओं में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों ने आपसी मिलीभगत और कूटरचना कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न फर्जी बैंक खाते खोले। इन खातों में करोड़ों की रकम ट्रांसफर कर गबन और वित्तीय अनियमितता को अंजाम दिया गया। इस संबंध में प्रार्थी के लिखित आवेदन के आधार पर थाना कुसमी में अपराध क्रमांक 39/2025, धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
नवीनतम गिरफ्तारियां और जब्त संपत्तियां:
विवेचना के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी अशोक कुमार सोनी के बैंक खाते से जमुना अलंकार बैंक खाते में 1 करोड़ 82 लाख रुपये का लेनदेन हुआ था। जमुना अलंकार के संचालक नवनीत सोनी उर्फ पिंटू को इस संबंध में नोटिस जारी कर बयान और बिल-वाउचर प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद अशोक सोनी के साथ मिलकर अवैध रूप से धन अर्जित करने के आरोप में नवनीत सोनी उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया।
आगे की जांच में, आरोपी अशोक कुमार सोनी के बयान के आधार पर यह खुलासा हुआ कि उन्होंने नवनीत सोनी उर्फ पिंटू के साथ मिलकर अवैध रूप से कमाए गए पैसे से सोने-चांदी के आभूषण और जमीनें खरीदी थीं। ये आभूषण और जमीनें अशोक सोनी की पत्नी सुषमा एक्का सोनी के पास रखे हुए थे। सुषमा एक्का सोनी को विधिक नोटिस देकर अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के कागजात और सोने-चांदी के आभूषण प्रस्तुत करने को कहा गया। उन्होंने लगभग 60 लाख 30 हजार रुपये मूल्य के आभूषण पेश किए, जिन्हें जब्त कर लिया गया। विधिवत महिला अधिकारी के समक्ष आरोपिया सुषमा सोनी पति अशोक सोनी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
इस मामले में अब तक सोने-चांदी के आभूषण जिनकी कीमत करीब 60 लाख रुपये और 6 प्लॉट जमीन जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है, जब्त की जा चुकी है।
बलरामपुर पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि प्रकरण के अन्य सभी पहलुओं और आरोपियों की संलिप्तता की जांच लगातार जारी है। पुलिस इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।