कार्मेल स्कूल की प्रेरणा सिन्हा 12 वीं में अव्वल

कार्मेल स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस वर्ष कक्षा 12 वीं में विद्यालय के कुल 136 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जो उत्तीर्ण रहे। वाणिज्य संकाय के प्रेरणा सिन्हा ने 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर वाणिज्य संकाय रितिका कुमारी 94 प्रतिशत और अक्षय पाण्डेय विज्ञान में 94 प्रतिशत और अंतरा गर्ग वाणिज्य संकाय में 93.8 प्रतिशत, सानिया अग्रवाल वाणिज्य संकाय में 93 प्रतिशत और वेदान्त लोहानी गणित में 92.6 प्रतिशत, सूजल शुक्ला विज्ञान में 92.4 प्रतिशत और आदित्य बोहिदार वाणिज्य संकाय मे 90 प्रतिशत अंक आप्त किया। 12 वीं में कुल आठ विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक, 40 विद्यार्थी 80 प्रतिशत से अधिक और 45 विद्यार्थी 70 से अधिक, 32 विद्यार्थी 60 से अधिक, नौ विद्यार्थी 50
10 वीं में विद्यालय के कुल 235 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से सभी उत्तीर्ण रहें। शीर्ष 10 विद्यार्थी मयंक जांगड़े 97 प्रतिशत, अदिति श्रीवास्तव 96.8, अनुष्का मिश्रा 95.6 एवं कनिष्का रेलवानी 95.6, अरान्वी श्रीवास्तव 95.4 एवं समृद्धि गुप्ता 95.4, यज्ञांश गुप्ता 95.2, ऐश्वर्या चौबे 95 एवं स्वधा सिंह 95 प्रतिशत, शताक्षी श्रीवास्तव 94.2, अदिति सिंह 94 प्रतिशत अंक हासिल किया है। 10 वीं में कुल 47 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक, 74 विद्यार्थी 89.9 से 80 प्रतिशत के बीच 57 विद्यार्थी 79.9 से 70 के बीच, 39 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी एवं 18 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थिओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल


