मीडिया और सोशल मीडिया पर सुरक्षा बलों के लाइव कवरेज प्रतिबंधित, पिछली गलतियों से सबक लेने की अपील

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी कर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े ऑपरेशनों के दौरान वास्तविक समय में जानकारी के प्रसारण पर रोक लगा दी है। मंत्रालय ने कारगिल युद्ध, मुंबई आतंकी हमले और कंधार हाईजैकिंग जैसी पिछली घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि गैर-जिम्मेदाराना मीडिया कवरेज से राष्ट्रीय हितों को गंभीर नुकसान पहुँचा है।
एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि संवेदनशील जानकारी लीक होने से न केवल ऑपरेशन की सफलता प्रभावित हो सकती है, बल्कि सुरक्षा बलों के सदस्यों का जीवन भी खतरे में पड़ सकता है। केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 का हवाला देते हुए बताया गया है कि आतंकवाद विरोधी अभियानों की लाइव कवरेज पर पहले से ही प्रतिबंध है और ऐसी रिपोर्टिंग केवल सरकार द्वारा नामित अधिकारियों की ब्रीफिंग के माध्यम से ही की जा सकती है।
मंत्रालय ने सभी संबंधित पक्षों से राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग में सतर्कता और जिम्मेदारी बरतने का आग्रह किया है ताकि किसी भी चल रहे ऑपरेशन की सुरक्षा से समझौता न हो।








