महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दंपति ने दो सहेलियों से ठगे 5.50 लाख रुपए रिपोर्ट दर्ज जांच में जुटी लखनपुर पुलिस
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौकरी दिलाने का झांसा देकर दंपति ने दो सहेलियों से साढे 5 लख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। वहीं लखनपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती उषा दास पति विजय दास 40 वर्ष ग्राम लोषगा थाना लखनपुर निवासी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 3.50लाख और उसकी सहेली रुक्मणी सिरदार पिता सुमार साय सिरदार ग्राम कुंवरपुर थाना लखनपुर निवासी को सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2लाख रुपए सीतापुर के दंपति चेतन पड़वार पिता परशुराम, ममता दास पति चेतन पड़वार के द्वारा साढे 5.50 लाख रुपए ठगी कर लिया गया। नौकरी नहीं लगाने और पैसा वापस मांगने पर ठग दंपति ने प्रार्थीया महिला को गाली गलौज कर मारने पीटने की धमकी देने लगा प्रार्थीया उसा दास पति विजय दास ने 23 अप्रैल दिन बुधवार की रात लगभग 7:30 बजे लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया गया। लखनपुर पुलिस धारा 318 (3)3(5 ) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है।





