रायपुर,
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएँ तथा एसडीआरएफ के अंतर्गत 715 महिला सैनिकों (छात्रावास डयूटी) तथा 500 नगर सैनिकों (जनरल डयूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक अभ्यर्थी व्यापम के वेबसाइट
https://vyapamcg.cgstate.gov.in/
पर 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। व्यापम द्वारा इस परीक्षा हेतु 17 अपै्रल से ऑनलाईन आवेदन लिया जा रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई 2025 तक निर्धारित की गई है, परीक्षा की संभावित तिथि 22 जून 2025 है। परीक्षा केन्द्र रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर को बनाया गया है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए व्यापम के वेबसाइट
https://vyapamcg.cgstate.gov.in/
का अवलोकन कर सकते है।
उपरोक्त संदर्भित विषयातर्गत निवेदन है कि होमगार्ड विभाग द्वारा 1715 महिला सैनिकों (छात्रावास डयूटी) तथा 500 नगर सैनिकों (जनरल डयूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 22.06.2025 (दिन-रविवार) को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंण्डल (व्यापम) द्वारा राज्य के 04 जिलों रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर एवं अग्बिकापुर में संपादित होगी।


