सूरजपुर

जमीन में गडे़ करोड़ों के सोने का लालचः फर्जी तांत्रिक ने लगाया 10 लाख का चूना, फरार ठग सूरजपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा

सूरजपुर, छत्तीसगढ़: सूरजपुर पुलिस ने ज़मीन में गड़ा धन निकालने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी नरेश पटेल, जो वर्ष 2022 से फरार था, को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा।
मामले की शुरुआत तब हुई जब ग्राम खोंड़ निवासी अभिषेक प्रताप सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सेंट्रल बैंक में कार्य कर रहा था तभी विमल सिंह ठाकुर नामक व्यक्ति ने उसे एक ऐसे तांत्रिक के बारे में बताया जो तंत्र विद्या से ज़मीन में गड़ा धन निकाल सकता है। बातों में आकर अभिषेक झांसे में आ गया।
कुछ दिनों बाद विमल सिंह अपने साथ तांत्रिक नरेश पटेल और मनोज कुमार को लेकर सूरजपुर आया। नरेश पटेल ने अभिषेक को करोड़ों रुपये का लालच दिया और तंत्र-मंत्र के सामान के लिए पैसे मांगे। प्रलोभन में आकर अभिषेक ने विमल सिंह के फोन-पे पर 20 हजार रुपये भेज दिए।
इसके बाद आरोपियों ने अभिषेक के घर पर तंत्र-मंत्र का नाटक किया और ज़मीन से एक हंडा (बर्तन) निकालकर उसे लाल कपड़े से बांधकर कमरे में रख दिया। उन्होंने कहा कि जब वे पूजा-पाठ का सामान लाएंगे तब सोना मिलेगा। अगले दिन आरोपियों ने सामान लाने के लिए 4 लाख रुपये मांगे, जिसके बाद अभिषेक ने अपने भाई और अन्य लोगों के माध्यम से 3 लाख 50 हजार रुपये भेजे।
फिर तांत्रिक नरेश पटेल, मनोज कुमार और अशोक दास सूरजपुर आए और पूजा-पाठ के नाम पर और 2 लाख रुपये मांगे। इस तरह अभिषेक और अन्य लोगों ने मिलकर कुल 9 लाख 90 हजार रुपये नरेश पटेल को दिए। पैसे मिलते ही तीनों आरोपी चकमा देकर फरार हो गए।
जब अभिषेक और अन्य लोगों ने हंडा खोला तो उसमें मिट्टी भरी हुई थी। इस तरह ज़मीन में गड़ा सोना निकालने के नाम पर कुल 14 लाख 9 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित की शिकायत पर थाना सूरजपुर में आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 417 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने पहले ही इस मामले में मनोज केंवट, अशोक दास और विमल सिंह को गिरफ्तार कर 4 लाख 9 हजार रुपये बरामद कर लिए थे, लेकिन मुख्य आरोपी नरेश पटेल फरार था। डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।
थाना सूरजपुर पुलिस ने विवेचना करते हुए दबिश देकर फरार आरोपी नरेश पटेल (48 वर्ष) निवासी नकटीखार, कोरबा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया और बताया कि ठगी की रकम से उसने नकटीखार में मकान बनवाया है। पुलिस ने आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर लिया है।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह, आरक्षक राम नारायण सोनवानी और रविराज पाण्डेय शामिल थे। इस गिरफ्तारी से ज़मीन में गड़े धन के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button