कोरिया

नीली बत्ती लगी नई स्कॉर्पियो से 74 किलो गांजा बरामद…

कोरिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 11 लाख रुपये कीमती 74 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बहादुर राम कुर्रे और योगेश कुमार कुर्रे हैं, जो ओडीसा संबलपुर क्षेत्र से गांजा तस्करी कर लाये थे। आरोपियों ने न्यू स्कार्पियो एन में पुलिस की लाल नीली बत्ती लगाकर गांजा तस्करी की थी।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग न्यु स्कार्पियो एन में पुलिस की लाल नीली बत्ती लगाकर ओडीसा संबलपुर से अवैध मादक पदार्थ गांजा का जखीरा अवैध रूप से परिवहन कर जिला कोरिया में खपाने हेतु लाया जा रहा है। इस सूचना पर विषेश टीम के प्रभारी निरी० विनोद पासवान एवं स्टाफ द्वारा पटना क्षेत्रान्तर्गत डुमरिया नाका में घेराबंदी किया गया जिस पर सफेद रंग न्यु स्कार्पियो एन कं० CG 04 QC-7406 नम्बर प्लेट जिस पर पुलिस की लाल नीली बत्ती लगे वाहन को रोककर तलासी लेने पर वाहन में दो व्यक्ति थे जिनका नाम पुछने पर वाहन चलाने वाला अपना नाम बहादुर राम कुरे आ० नन्द लाल कुर्रे उम्र 34 वर्ष सा० बरहोल थाना रामानुज नगर जिला सुरजपुर तथा आगे सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम योगेश कुमार कुर्रे आ० धरमपाल कुर्रे उम्र 40 वर्ष सा० बुडार खालपारा थाना पटना जिला कोरिया का होना बताये। वाहन को उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू की उपस्थिति में अच्छे से खोज बीन करने पर स्कार्पियो वाहन के पीछे चार बोरी में 74 किलो 450 गाम अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाकर रखे थे। जिसका बाजार मुल्य 1116750 (ग्यारह लाख सोलह हजार सात सौ पच्चासं) रूपये है। तस्करी में परयुक्त न्यु स्कार्पियो वाहन का मुल्य 200000 रूपये है। पुलिस द्वारा कुल मिलाकर 3100000 (ईक्तीस लाख रूपये) का बरामद होने पर आरोपी के विरूद्ध थाना पटना में अप० कं0 78/25 धारा 20 बीपकडे गये दोनो आरोपी पूर्व में पटना थाना के अपराध क्रमांक 07/20, एवं 06/20 धारा 20 सी एन०डी०पी०एस० एक्ट में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं।

आरोपियों के खिलाफ थाना पटना में अपराध क्रमांक 78/25 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button