अंबिकापुर और बलरामपुर में दो पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्यवाही

अंबिकापुर । एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरगुजा संभाग में दो पटवारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पहला मामला अंबिकापुर का है, जहां लालमाटी में पदस्थ पटवारी नीरज वर्मा ने सीमांकन और ऋण पुस्तिका की नकल के लिए आवेदक पवन पांडे से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये देने के बावजूद पटवारी नीरज वर्मा बाकी राशि के बिना काम नहीं कर रहा था।
आवेदक पवन पांडे ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की, जिसके बाद टीम ने पूरी तैयारी के साथ पटवारी नीरज वर्मा को उसके महुआपारा स्थित निवास से उसके सहयोगी करमू राम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
दूसरा मामला बलरामपुर जिले का है, जहां बरतीकला के पटवारी हेमंत कुजूर को सीमांकन के लिए राजेश पटेल से 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया।


